चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह उर्फ नांगल अम्बियां की एक साल पहले हुई हत्या के मामले में उनकी पत्नी रुपिंदर कौर संधु ने साजिÞशकतार्ओं को गिरफ्तार करने और गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग आज की। यूनाइटेड किंगडम से यहां आई रुपिंदर कौर ने संवाददाता सम्मेलन में इस प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के साजिशकर्ता सरेआम घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार पंजाब के पुलिस प्रमुख को मेल की मार्फत न्याय की गुहार लगा चुकी है यहाँ तक कि आरोपियों के ठिकाने भी बताये और लोकेशन भी इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई।
क्या है मामला
रुपिंदर कौर ने संदीप की हत्या के गवाहों की जान को भी खतरा बताया और पुलिस प्रमुख से मांग की कि सभी गवाहों को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने बताया कि संदीप की कबड्डी टीम के कप्तान और लीग कबड्डी फेडरेशन के सदस्य सुल्तान सिंह ने फेसबुक पर कबड्डी प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए फेडरेशन में रही धांधलियों और कबड्डी की आड़ में चल रहे गोरख धंधे का खुलासा कर कबड्डी को साफ सुथरा बनाने में सहयोग मांगा था, जिसके बाद उनके पति की हत्या के आरोपियों ने सुल्तान सिंह को भी फेसबुक पर ‘संदीप जैसा हश्र करने की’ धमकियां दी थी और स्वीकार किया था कि संदीप को उन्होंने ही मौत के घाट उतारा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने उक्त फेसबुक का स्क्रीनशॉट भी पुलिस प्रमुख को शिकायत के साथ भेजा था बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ।
रुपिंदर कौर ने मांग की कि किसी आला पुलिस अफसर की निगरानी में एसआईटी गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने गवाहों हाकम सिंह, प्रीतम सिंह, इन्दर पाल सिंह और सोहन सिंह को तुरंत सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हुए प्राथमिकी में नामजद किये गए सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। एफआईआर में सूरजन सिंह चट्ठा, सनोवर ढिल्लों, सरबजीत सिंह, सुखविंदर सिंह व अन्य को नामजद किया गया था। कबड्डी खिलाड़ी की पिछले साल 14 मार्च को जालंधर के मल्लियां गांव में एक कबड्डी मैच के दौरान गोली मारकर हत्या की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।