पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पटियाला शहर में ट्रैफिक समस्या के हल के लिए डिप्टी कमिशनर साक्षी साहनी ने संबंधित विभागों को खड़े वाहनों की पार्किंग को सुचारू ढंग से करवाने के निर्देश देते कहा कि पायलट प्रॉजैक्ट के तौर पर भुपिन्द्रा रोड पर पीली लाईन के साथ मार्किंग की जाए, ताकि वाहनों की सही पार्किंग होने से ट्रैफिक सुचारू ढंग से चल सके। डिप्टी कमिशनर ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व ट्रैफिक पुलिस को सांझे तौर पर काम करने की हिदायत देते कहा कि मनीपाल अस्पताल से कर व आबकारी विभाग तक पीली लाईन लगाकर पार्किंग को सुचारू किया जाए व पीली लाईन से बाहर खड़े करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाइ की जाए।
यह भी पढ़ें:– हो जाए सावधान! यह खबर आपके लिए, गैस पर खाना पकाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुक्सान
जिला प्रबंधकीय कॉम्पलैक्स में सड़क सुरक्षा कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते डीसी ने जिले में सड़कों पर अधिक हादसों वाले पहचान किए 55 ब्लैक स्पॉटस को दूर करने के लिए विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली, जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईयन पियूश अग्रवाल ने बताया कि ब्लैक स्पॉटस को दूर करने के लिए टैंडर कर दिए गए हैं व जल्द ही ब्लैक स्पॉटस दूर किए जाएंगे। साक्षी साहनी ने पटियाला शहर की एक सड़क पर साईकल ट्रैक बनाने के लिए रोड सेफ्टी इंजीनियर शविन्दर बराड़, एक्सईयन पीडब्ल्यूडी पियूश अग्रवाल व ट्रैफिक इंचार्ज प्रीतइन्द्र सिंह को ऐसी सड़क की पहचान करने के लिए कहा, जहां साईकल ट्रैक बनाया जा सके। इस मौके उन्होंने जिले में दिन के समय भारी वाहनों की एंट्री का सख्त नोटिस लेते कहा कि भारी वाहनों की एंट्री संबंधी जारी हिदायतों की इन-बिन पालना करनी यकीनी बनाई जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।