जाखल (तरसेम चाँदपुरिया)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रूहानी सत्संगों के माध्यम से संत शिरामणि श्री गुरु रविदास जी महाराज, संत कबीर दास जी सहित सभी संत-महापुरुषों का संदेश आमजन तक पहुँचाया है और इनकी पाक-पवित्र शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी है। पूज्य गुरु जी के खिलाफ पंजाब के जालंधर जिले के पतारा में दर्ज केस किसी साजिश की ओर संकेत करता है। जब पूज्य गुरु जी सभी धर्मों, संत, महापुरुषों का सम्मान करते हैं तो उनके ऊपर इस तरह के आरोप लगाना अत्यंत निंदनीय है। आइए जानते हैं रविदासिया भाइचारे की जुबानी उनके विचार-
यह भी पढ़ें:– हो जाए सावधान! यह खबर आपके लिए, गैस पर खाना पकाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुक्सान
डेरा सच्चा सौदा में सभी धर्मों का आदर सत्कार करना हमने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से सीखा है, वरना समाज में यही सुनने को मिलता था कि मेरा धर्म बड़ा है, मेरा गुरु बड़ा है, लेकिन डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी ने हमारे को सब धर्म, जातों से ऊपर उठकर इंसानियत का पाठ पढ़ाया और संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज जैसे महान समाज सुधारक संतों की वाणी सत्संग में सुनाकर उनके सही अर्थों को भी समझाया। मैं स्वयं रविदासिया समाज से हूँ। पूज्य गुरु जी ने संत, गुरु-पीर, फकीरों का नाम आदर सत्कार से लिया है और सभी धार्मिक स्थानों को सजदा करने की भी प्रेरणा दी है। मैं भी रविदासिया कौम से संबंध रखती हूँ। कुछ लोग जानबूझकर पूज्य गुरुजी के खिलाफ ईर्ष्या रखते हुए आए दिन मनगढ़ंत कहानियां बनाकर उलझाने का प्रयास करते रहते हैं, ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए।
-रानी बाला, पूर्व वाइस चेयरपर्सन ब्लॉक समिति जाखल, जिला फतेहाबाद
डेरा सच्चा सौदा एक आध्यात्मिक संस्था है यहां पर सभी धर्म जातियों का आदर सम्मान किया जाता रहा है। मैं रविदास समाज से हूँ, जितनी बार भी डेरा सच्चा सौदा में पहुंचकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सत्संग सुना, उन्होंने गुरु-महापुरुषों की पवित्र वाणी को सुनाते हुए बकायदा साथ में गुरु महापुरुषों का नाम अदब सत्कार से लिया है और हमेशा उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। मैं रविदासिया समुदाय से हूँ। मैंने उनसे कई बार संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज की वाणी सत्संग में सुनी और सुनकर अपने समाज के लिए कुछ कर गुजरने की जिज्ञासा भी उन्हीं ने पैदा की है। इसीलिए मैंने गाँव सरपंच का चुनाव लड़ा और गांव की सेवा के साथ-साथ समाज की भी जितनी हो सकी बढ़-चढ़कर सेवा की है, और हमेशा समाज और भाईचारे के साथ मिलजुल कर मानवता की सेवा में आगे रहेंगे।
-बिक्कर सिंह पूर्व सरपंच गांव सिधानी, जाखल
मैं खुद रामदासिया समाज से संबंध रखता हूँ। मैं डेरा सच्चा सौदा, सरसा से 28-30 साल से जुड़ा हुआ हूँ। मैंने पूज्य गुरु जी के कई सत्सगों को भी सुना है, लेकिन उनमें उन्होंने किसी भी जात-मजहब के बारे में गलत टिप्पणी नहीं की है। पूज्य गुरु जी ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के बारे में कभी भी गलत बात नहीं बोली और जो वीडियो वायरल हो रही है, उसे एक बार सभी को सुनना चाहिए, उसमें कुछ भी गलत नहीं बोला गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि पूज्य गुरु जी ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के बारे में कभी भी गलत शब्द का प्रयोग नहीं किया, ना कभी करेंगे। मेरी सभी लोगों से यहीं विनती है कि समाज में पूज्य गुरु जी को लेकर झूठी अफवाहें न फैलाएं। बल्कि समाज को सही दिशा दें।
-गुरचरण सिंह भोला, कुरुक्षेत्र
यमुनानगर। (सच कहूँ/लाजपतराय) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जहां बिना किसी भेदभाव के मानवता का भला कर रहे हैं। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए सभी धर्मों व महापुुरुषों का हृदय से सत्कार करते हुए समाज में एकता का संदेश दे रहे हैं। पूज्य गुरु जी के खिलाफ बेअदबी जैसे आरोप लगाना अत्यंत निंदनीय है। पूज्य गुरु जी तो संत रविदास जी महाराज और कबीर साहब जी की पावन शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उनके जीवन को सुखमय बना रहे हैं। पूज्य गुरु जी हमेशा सभी धर्मों और संत, महात्माओं का सम्मान करते हैं और ऐसी ही सीख देते हैं।
गाँव जगूड़ी से डॉ. अमर सिंह ने कहा कि मैं रविदासिया समाज से हूँ। कई वर्षों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हूँ और मैंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के सैकड़ों रूहानी सत्संग सुने हैं। पूज्य गुरु जी ने हमेशा सभी महापुरुषों का दिल से सत्कार किया और अपने शिष्यों को भी महापुरुषों का सत्कार करने की प्रेरणा दी है, जिस पर चलते हुए वे हमेशा सभी धर्मों और महापुरुषों का सम्मान करते हैं और बिना किसी भेदभाव के सभी का भला करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।