महज आठ माह में दो बच्चो ने किया कुरान हिफ़्ज

Quran-Hifz

एक नशिस्त में मुकम्मल कुरान सुनाकर बनाई मिसाल

सच कहूँ /तारिक सिद्दीकी

सहारनपुर के रामपुर मनिहारान कस्बे की आलमपुरी मस्जिद में दो बच्चो ने एक नशिस्त में कुरान करीम सुनाकर इतिहास रच दिया। लोगों ने बच्चों को दुआओं से नवाज कर अपने इल्म को दूर-दूर तक फैलाने की दुआएं दी। शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला बाजारकलां स्थित आजमपुरी मस्जिद में दो बच्चों ने कलाम पाक हिफ़्ज कर एक ही दिन में मुक्कमल कुरान सुनाया।मौलाना शमशीर कासमी व मौलाना सुभान ने कुरान हिफ़्ज करने वाले दोनों बच्चो आतिफ व अदनान के कलाम पाक को सुनकर उन्हें अपनी दुआओं से नवाजा। और उनके उस्ताद मौलाना बिलाल साहब के कार्य की जमकर सराहना की।बता दें कि इस मस्जिद में नो बच्चे कुरान हिफ़्ज कर चुके है।

जिनमे आतिफ पुत्र आसिफ मजहर व अदनान पुत्र अब्दुल जलील ने महज आठ माह में कुरान हिफ़्ज कर मिसाल कायम की।दोनों बच्चो ने एक नशिस्त में कुरान सुनाकर कस्बे में इतिहास कायम किया है। इस दौरान मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि कुरान हमें सच बोलने मजलूम की हिमायत करने और सब्र और शुक्र करने की तालीम देता है। लोगों को बुराई से रोकना और भलाई के कामों की तरफ बुलाना अहले इमान पर फर्ज है।

उन्होंने कुरान हिफ़्ज करने वाले दोनों बच्चों को दुआओं से नवाजा साथ ही दोनों से अल्लाह और रसूल के रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा की इल्म बांटने से बढ़ता है। हमें अपने इल्म को सभी तक पहुंचाना चाहिए। इस मौके पर मौलाना सुबहान, कारी शौकीन, शमशीर अहमद,ह ाजी खुर्शीद, हाजी जरीफ, आबिद हसन, मुंशी रिजवान, न् ोशाद, आसिफ, हाजी इसरार,अब्दुल वहाब, नदीम, अब्दुल मालिक आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।