क्षेत्र में फसल कटाई से वन्य जीवों पर संकट
पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के गांव भोले वाला की रोही में एक काले हिरण पर कुत्तों ने आक्रमण कर दिया। हिरण की चीख सुनकर समनदीप संधू ने कुत्तों से काले हिरण को छुड़वाकर उपचार देखभाल सुरक्षा के लिए गांव जोड़कियां स्थित गोशाला में छोड़ा गया है, जहां पर उपचार जारी है। जीव रक्षा के अनिल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को भोले वाला गांव की रोही में एक काले हिरण पर कुत्तों ने आक्रमण कर दिया जिसकी चीख सुनकर जीव प्रेमी समनदीप सिंह संधू, कमलजीत सिंह ने कुत्तों से छुड़वाया। इसकी जानकारी पाकर घायल हिरण के उपचार के लिए जोड़कियां स्थित गौशाला में छोड़ा गया, जहां पर उपचार देखभाल जारी है। श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के महामंत्री अनिल बिश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में फसलों की कटाई जारी है, जिसके चलते वन्यजीवों के छिपने की जगह खत्म हो रही है और नजदीक में जंगल नहीं होने के कारण वन्य जीवो पर संकट आ जाता है।
यह भी पढ़ें:– भगवान श्री कृष्ण की तरह भात भरने पहुंचा पूरा गांव, भाई की समाधि पर किया था मीरा ने टीका
उन्होंने बताया कि गत कई दिनों से आवारा कुत्तों की तरह आदतन शिकारी लोग भी सक्रिय हो गए हैं जो कई दिनों से पीलीबंगा के ग्रामीण क्षेत्रों में मूक वन्य जीवों का शिकार कर रहे हैं। मंगलवार को भी एक काले हिरण पर कुत्तों ने आक्रमण कर दिया था। उसका प्राथमिक उपचार के लिए हरदयालपुरा स्थित गौशाला में देखभाल की गई लेकिन रक्त स्त्राव अधिक होने के कारण काले हिरण को बचाया नहीं जा सका। उसका अंतिम संस्कार मौका स्थल पर जीव रक्षा के शिवकुमार धारणिया की अगुवाई में मंगलवार को किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।