खेत में लगे ट्रांसफार्मर के चारों ओर 10 मीटर के दायरे को करें गीला
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने किसानों से अपील की है कि किसान ट्रांसफॉर्मर के आसपास गेहूं का एक मरला पहले ही काट लें। खेत में लगे ट्रांसफार्मर के चारों ओर 10 मीटर के दायरे को गीला कर देना चाहिए ताकि अगर कोई चिंगारी भी गिरे तो आग को रोका जा सके। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के इस प्रवक्ता ने पंजाब के किसानों से अपील की है कि वे रात के समय कंबाइन का प्रयोग न करें।
यह भी पढ़ें:– गैंगस्टर बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद पंजाब में मची हलचल, डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसके अलावा, पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड के प्रवक्ता ने बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि अगर पंजाब में कहीं भी बिजली की लाइनें ढीली या गिरती हैं या बिजली की कोई आग/स्पार्किंग होती है, तो उपभोक्ता तुरंत निकटतम अनुमंडल कार्यालय/शिकायत में संपर्क करें। घर के साथ-साथ कंट्रोल रुम के नंबर 9646106835/9646106836/ नंबर 9646106835 पर व्हाट्सएप्प करें और बिजली के ढीले तार या आग/बिजली की चिंगारी की तस्वीरें लोकेशन सहित भेजें या पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड के संज्ञान में लाएं, ताकि जरुरी काम हो सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।