सैकड़ों की संख्या में भात भरने पहुंचे महिला व पुरुष
- भातीयो को देखकर मीरा हुई भावुक, छलके आंसू
भट्टू कलां।(सच कहूँ/मनोज सोनी) “कौन कहता की आसमान में छेद नही हो सकता”,”एक पत्थर तबियत से तो उछालो यारों”इसी किस्से को चरितार्थ कर दिखाया है राजस्थान के भादरा तहसील के गांव नेठराना के पूरे गांव के ग्रामीणों ने मिलकर गांव की एक बेटी का भात भर कर इतिहास रच दिया। जिसकी चर्चा आज पूरे देश में जोरों शोरों पर है। हुआ यूं की गांव नेठराना की एक बेटी मीरा हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव जांडवाला बागड़ में महावीर माचरा के साथ शादी के अटूट बंधन में बंधी थी। समय बीतने के साथ साथ ऐसा काल चक्र आया की पति व ससुर का निधन हो गया। पीहर में पिता जोरा राम बेनीवाल का पहले ही देहांत हो चुका था। परिवार में मीरा का एकमात्र भाई संत लाल बचा था जो की अविवाहित होने के चलते साधु संत बन गया और उनका भी देहांत हो गया।
यह भी पढ़ें:– Breaking News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलने आई दो युवतियां गिरफ्तार
ओर उनकी गांव में ही समाधि बना दी गई। समय के कालचक्र में मीरा अब बिल्कुल अकेली हो चुकी थी। ओर वह अपनी दो बेटियों के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रही थी और खुद अपने मेहनत के बलबूते पर बेटियों का लालन पालन किया और शादी के लायक होने के बाद उन दोनो का रिश्ता तय कर शादी की तारीख सुनिश्चित कर दी। अब समय आया शादी की रस्मों रिवाजों का तो पीहर में कोई पारिवारिक सदस्य ना होने के कारण भात का न्योता गांव में किसे दिया जाए।
अपनी सूझबूझ के चलते मीरा ने गांव में बनी अपने भाई की समाधि पर जाकर भाई को तिलक कर भात का न्योता दे अपने ससुराल वापिस लौट गई। लेकिन ग्रामीणों ने इस बेटी अकेला नहीं पड़ने दिया और पूरे गांव ने निर्णय लेकर गांव जांडवाला में एक ऐसे भात की रस्म अदा की कि लोग दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। बुधवार को भरे गए इस भात की चर्चा आज हर जन की जुबां पर है। नेठराना गांव के सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष जब मीरा की चौखट पर भात लेकर पहुंचे तो उनको देखकर मीरा भावुक हो गई और बेटियां मीनू और सोनू भी अपने को नहीं रोक सकी और इतना मान सम्मान देखकर उनकी आंखों में पानी आ गया। इस मौके पर जांडवाला के ग्रामीणों ने पहुंचे हुए सभी भातीयों का जोरदार स्वागत किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।