बच्चों को भीख मांगने से रोकने में सहयोग देने की अपील
सच कहूँ/रघबीर सिंह
लुधियाना। पंजाब सरकार के प्रयासों और बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई, लुधियाना, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रुप से बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए भारत नगर चौक और पवेलियन मॉल में अभियान चलाया गया।
उपायुक्त लुधियाना ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी को चाइल्ड बैगिंग रेड का नोडल अधिकारी बनाया है, जिसकी अध्यक्षता में भारत नगर चौक और प्लेलियन मॉल के आसपास के इलाकों में चाइल्ड बैगिंग छापेमारी की गई और वहां आम जनता को जागरुक किया गया कि बच्चों को भीख ना दी जाए ताकि बच्चे के बैगिंग को रोका जा सके।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री रश्मी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि लुधियाना को बच्चों को भीख से मुक्त किया जा सके और बच्चों का स्कूल में दाखिला कराकर उनका भविष्य सुरक्षित और उज्जवल बनाया जा सके। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की और कहा कि वे बच्चों से भीख न दें और और इसे रोकने में उनका सहयोग करें। टीम में बाल संरक्षण विभाग की रश्मी (जिला बाल संरक्षण अधिकारी), मुबीन कुरैशी (बाल संरक्षण अधिकारी (आईसी), संजीव कुमार (शिक्षा विभाग) एवं कुलदीप सिंह (एएसआई) एवं अन्य प्रतिनिधि (पुलिस विभाग) उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।