- ट्रैफिक कर्मचारियों की अथक मेहनत हुई बेकार
- तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई नौजवान लड़की
सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा
नाभा। बोड़ा गेट चौक में घटित हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे दौरान 19 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान शरनदीप कौर पुत्री मेजर सिंह निवासी हंड्याया जिला बरनाला के रूप में हुई है, जो नाभा की जसपाल कॉलोनी में अपनी भूआ के घर रहकर आईलैट्स की तैयारी कर रही थी।
हादसा स्कूटी व ट्रक के बीच घटित हुआ। हादसे की पुष्टि करते जानकारी देते परमजीत सिंह (मृतका के फुफड़) ने बताया कि मृतका उनकी भतीजी थी जो कि नाभा में उनके पास रहकर आईलैट्स की तैयारी कर रही थी। आज जब वह अपनी भतीजी को आईलैट्स सैंटर छोड़ने जा रहे थे तो बोड़ा गेट चौंक के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह दूसरी तरफ गिर गया जबकि मृतक भतीजी ट्रक की तरफ गिर गई।
उल्लेखनीय है कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई नौजवान लड़की को बचाने व अस्पताल पहुंचाने के लिए नाभा ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने अथक मेहनत की परंतु वह लड़की को बचा नहीं सके। इस मौके उपस्थित पूर्व काऊंसलर दर्शन सिंह ठेकेदार ने बताया कि मृतक लड़की उनकी रिश्तेदार है, जिसे आईलैट्स करने व पढ़ाई करवाने के लिए यहां बुलाया गया था। उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई के लिए लई अपील करते कहा कि ऐसा किसी के साथ नहीं हो। इस कारण पुलिस मामले के कथित आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
हादसे व लड़की के मृतक होने की पुष्टि करते सिविल अस्पताल के मेडिकल अधिकारी ने बताया कि लड़की मृत हालात में पहुंची थी, जिसके सिर से काफी खून बह चुका था। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों के बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।