जेल फाटक के पास नाका लगा की कार्रवाई
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने बुधवार को भी नाका लगाकर कार्रवाई की। जंक्शन में सूरतगढ़ रोड पर स्थित जेल फाटक के पास लगाए गए नाके के दौरान हेलमेट न पहनने पर दर्जन दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। साथ ही साइलेंसर को परिवर्तित कर पटाखे की आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगी पांच बुलेट सीज की। इसके अलावा दस्तावेजों के अभाव में दो अन्य बाइक सीज की।
यह भी पढ़ें:– केदार चौक में फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि ट्रेफिक नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को सूरतगढ़ रोड स्थित जेल फाटक के पास नाका लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए। दस्तावेजों के अभाव में कुछ बाइक सीज करने की कार्रवाई की गई। शिकायत मिल रही थी कि कुछ बुलेट चालकों ने वाहन के साइलेंसर को इस तरह परिवर्तित करवा रखा है जिनसे पटाखे की आवाज निकलती है। इससे शहर की शांति व्यवस्था भंग होती है। ऐसे पांच बुलेट बुधवार को सीज किए गए। दो अन्य बाइक कागजातों के अभाव में सीज की। 116 चालान काटे गए।
टीआई चिन्दा ने कहा कि अक्सर वाहन चालक पुलिस की ओर से रोकने पर कहते हैं कि उनके पास मोबाइल फोन के एप डिगी लॉकर में दस्तावेज हैं। लेकिन उन दस्तावेजों को तभी माना जाएगा अगर संबंधित वाहन चालक यातायात नियमों की पालना कर रहा है। ट्रेफिक रूल्स तोड़ने पर उसके खिलाफ एमवी एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों की पालना करें। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। हेलमेट आपकी सुरक्षा का कवच है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।