बठिंडा। (सच कहूँ न्यूज) बठिंडा जेल में बंद सबसे खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई) के इंटरव्यू ने खलबली मचा दी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद विरोधियों ने पंजाब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने पंजाब की जेलों और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। विपक्षी दलों ने सवाल उठाया कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई जैसा खतरनाक गैंगस्टर जेल से इंटरव्यू दे रहा है कि हमारा कानून इतना सख्त है।
यह भी पढ़ें:– व्यापार क्रेडिट कार्ड क्या है? छोटे व्यापारी लोन कैसे ले सकते हैं
पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति किस हद तक बिगड़ी है?
बादल ने सवाल उठाया कि यहां कौन सुरक्षित है और कौन भ्रष्ट? पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति किस हद तक बिगड़ी है? भगवंत मान को मुख्यमंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने जेल मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग की है। बठिंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक एनडी नेगी ने कहा कि वीडियो बठिंडा या पंजाब की किसी अन्य जेल का नहीं है। बठिंडा सेंट्रल जेल अधीक्षक एनडी नेगी ने कहा कि लॉरेंस बठिंडा जेल में है।
Lawrence, Warring, Bhagwant – what a deadly nexus has been revealed by a dreaded gangster from Punjab jail !!! Who is safe and who is corrupt and where has Punjab law & order situation deteriorated to? 1/2https://t.co/GkcD2Ot10p
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) March 14, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।