बरात में आए युवकों की कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, दो घायल

Bhuna-Fatehabad-News

भूना (सच कहूँ न्यूज)। तोशाम के गांव मीरान से सोमवार की रात्रि को गांव डूल्ट में एक शादी समारोह में आए बारातियों की कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। कार तेज गति में होने के कारण बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। दो युवकों की हालत गंभीर होने के कारण अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव डूल्ट के पास एक ढाणी में गत रात्रि विवाह समारोह था

। तोशाम के गांव मीरान से बारातियों के रूप में शामिल 32 वर्षीय राजेश और 28 वर्षीय विकास व ढाणी दयाचंद खेड़ा निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार आए हुए थे। इनमें राजेश व विकास सगे भाई बताए गए हैं और सुनील कुमार इनका नजदीकी रिश्तेदार है। पुलिस को दी सूचना में बताया गया है कि रात को करीब पौने एक बजे उपरोक्त युवक कार में सवार होकर वापसी घर जाने के लिए निकले थे। परंतु विवाह स्थल से कुछ ही दूरी पर जाने के बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

जिसकी आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला गया और उन्हें सीएचसी केंद्र भूना में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास व सुनील को गंभीर हालत में सीएचसी केंद्र से अग्रोहा रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि को बारातियों की कार पेड़ से टकराने की सूचना मिली थी। सीएचसी केंद्र में पहुंचकर देखा तो एक युवक की मौत हो चुकी थी। दो गंभीर हालत में थे। जिन्हें अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।