फाजिल्का में तैनात वक्फ बोर्ड के कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Alwar News
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने फाजिल्का में तैनात वक्फ बोर्ड के कर्मचारी नाजऱ अली खातर के लिये 10,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एम.आर. कॉलज रोड, फाजिल्का के निवासी एक व्यक्ति इंदरजीत शर्मा पटवारी को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पटियाला जिले के राजपुरा के उरसी जट्टां गांव के फऱार वक्फ बोर्ड के उक्त कर्मचारी को गिरफ़्तार करने के लिए ब्यूरो की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

क्या है मामला

प्रवक्ता के अनुसार इंदरजीत शर्मा को फाजिल्का जिले में जलालाबाद के चक्क बलोचां वाला निवासी सुरजीत सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड की दो कनाल जमीन का पट्टा उसकी पत्नी के नाम पर करने के बदले उक्त कर्मचारी और उसके साथी 60000 रुपये रिश्वत माँग की
थी। आरोपी को रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 5,000 रुपए दी जा चुकी है और बाकी उसने किस्तों में देने का झूठा वादा किया है। शिकायतकर्ता ने आरोपी की रिश्वत की माँग करने सम्बंधी सारी बातचीत फोन पर रिकॉर्ड भी कर ली और इसे सबूत के तौर पर ब्यूरो के समक्ष पेश किया।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रारम्भिक जाँच के ब्यूरो की फिऱोजपुर टीम ने जाल बिछाकर इंद्रजीत शर्मा को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 10,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो के फिऱोजपुर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।