श्री मुक्तसर साहिब। (सच कहूँ/सुरेश गर्ग) थाना कोटभाई की पुलिस ने भोले-भाले लोगों को पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पदार्फाश किया है। तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपित से ठगी मारने वाला सामान 14 पीस शीशे, चार केमिकल की शीशियां, 60 बंडल सफेद कागजों के बंडल, जिनको 500 रुपये के नोटों के बराबर के आकार में काटा हुआ है। इसके अलावा दो जाली जले हुए नोट 500 रुपये के, लिफाफे में पाउडरनुमा व दो कार इमेज हांडा पीबी 05 एए 2070, ब्रीजा नंबर पीबी 29 एएफ 2075 बरामद की गई हैं।
यह भी पढ़ें:– आईटीआई भिवानी में रोजगार मेला 20 को
मंगलवार को प्रेस वार्ता में डीएसपी राजेश सनेही ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में जैमल सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी गांव बुट्टर शरींह ने बताया कि माना सिंह पुत्र चिमन लाल गांव झौक मोहड़ियांवाली (फिरोजपुर), सुरिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मुकंद सिंह वाला व चमकौर मसीह पुत्र वजीर मसीह निवासी जोधपुर (फिरोजपुर) ने दो दिन में पैसे दोगुने करने का झांसा दे उससे 5.50 लाख रुपये ले लिए। जब दो दिन बाद उसने उक्त लोगों से पैसे मांगें तो उन्होंने कहा कि फिरोजपुर बस स्टैंड पर आकर ले जाएं। जहां पैसे वापस करने से इंकार कर दिया। ऐसा कर उक्त लोगों ने उसके
साथ धोखाधड़ी की है।
डीएसपी सनेही ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीआईए के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपितों की तलाश शुरू की। जिसके बाद गिरोह का पदार्फाश करते हुए आरोपित माना सिंह पुत्र चिमन लाल गांव झौक मोहड़ियांवाली (फिरोजपुर) को फिरोजपुर से गिरफ्तार किया गया। इससे ठगी करने के लिए इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। वहीं दो अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं, जिनको पकड़ने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों का एक बड़ा गिरोह है और बहुत सारे लोगों को पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपित से हिरासत में पूछताछ की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।