15 साल की सजा, एक लाख रुपए का जुर्माना
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में हिसार की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को नशीली गोलियों के साथ पकड़े गये एक युवक को दोषी करार देते हुए 15 साल की सजा सुनाई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने गांव सीसवाल के निवासी दिनेश के पास से नशीली गोलियां पाए जाने पर उसे इस मामले में दोषी करार दिया और एक लाख रुपए का जुमार्ना भी लगाया। अभियोजन पक्ष के अनुसार पुलिस ने दिनेश को अप्रैल 2019 में पकड़ा था और उसकी मोटरसाइकिल में रखे प्लास्टिक के कट्टे से 19,366 नशीली प्रतिबंधित गोलियां और 37 शीशी मिली थीं। आदमपुर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।