बीमारी के चलते मानसिक परेशानी से जूझ रहा था मनोज
बुरहानपुर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के ग्राम डवालीखुर्द में एक युवक ने अपनी पत्नी सहित 3 नाबालिग बेटियों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
नेपानगर थाना प्रभारी बी.के. गोयल ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि ग्राम डवालीखुर्द में किराना व्यवसायी मनोज रामा गजरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसी घर में उसकी पत्नी साधना, बेटी अप्सरा (10), नेहा (08) और तनु (03) की भी लाश भी पड़ी है। दरअसल यह जानकारी तब आई जब मृतक मनोज का भाई उसकी दुकान पर दूध लेने पहुंचा, जब आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो खिड़की से भीतर देखा तो यह दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया।
उसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वहां तत्काल पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल की जांच में जुट गई। मृतक ने अपने हाथ पर लिख रखा था ‘साधना-मनोज पवित्र है साथ जियेंगे, साथ मरेंगे’ आत्महत्या के पीछे स्पष्ट कारण अभी समझ नहीं आ रहा है। इसके लिए पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है। पुलिस के अनुसार मनोज की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। मौसमी बीमारियों से उसका पूरा परिवार जूझ रहा था। मनोज ने मृत्यु पूर्व अपने हाथ पर जो लिखा था उसके पीछे उसका क्या मंतव्य था यह भी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।