ग्रांट कम करने पर छात्रों और टीचरों ने खोला मोर्चा
पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए विशेष फंड का ऐलान ना किए जाने के विरोध में सोमवार को यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के सामने छात्रों और यूनिवर्सिटी स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से धरना लगाया गया। सांझा मोर्चा की तरफ से यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट और कर्जे में दबी यूनिवर्सिटी का पंजाब सरकार की तरफ से बजट घटाना गलत है। यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा का गठन करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ योजनाबद्ध संघर्ष किया गया। आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से जो बजट में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 164 करोड़ की ग्रांट दी गई है यह ग्रांट कहीं पर भी यूनिवर्सिटी को बचाने में कारगर साबित नहीं हो रही।
यह भी पढ़ें:– बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने गेट के समक्ष लगाया धरना
यूनिवर्सिटी पर 568 करोड़ रुपए कुल खर्च सालाना आता है और यूनिवर्सिटी को 200 करोड़ रुपए के लगभग की आए होती है, 368 करोड़ रुपए हर बार यूनिवर्सिटी को ग्रांट के रुप में चाहिए। सभी विभागों को बंद करके पंजाबी यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर इकट्ठे हुए। मोर्चे की तरफ कहा गया है कि इस समस्या का हल नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी के किसी भी विधायक को यूनिवर्सिटी में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।