प्याज किसानों को राहत, अब मिलेगी 300 रुपए प्रति क्विंटल सब्सिडी

Ladki Bahin Scheme
Ladki Bahin Scheme: लड़की बहिन योजना ने दिलाई महायुति को जीत? जानें क्या है ये योजना?

मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में राज्य में संकटग्रस्त प्याज किसानों को राहत देने के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी देने की घोषणा की। शिंदे ने कहा कि इस फैसले से प्याज उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने सोमवार को यहां महाराष्ट्र विधानसभा में यह घोषणा करते हुए कहा कि खरीफ सीजन में लाल प्याज की आवक बड़े पैमाने पर होती है। देश के अन्य राज्यों में प्याज का उत्पादन बढ़ने से आपूर्ति के मुकाबले मांग कम है। इससे प्याज की कीमत में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें:– शादी के बंधन में बंधेंगे शिक्षा मंत्री बैंस

क्या है मामला

उन्होंने कहा कि चूंकि प्याज जल्दी खराब होने वाली फसल है, इसलिए इस पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में प्याज एक महत्वपूर्ण नकदी फसल है और प्याज उत्पादक किसानों के लिए इसकी कीमत एक बहुत ही संवेदनशील मामला है। उन्होंने कहा कि देश में प्याज का उत्पादन, इसकी घरेलू मांग और देश से निर्यात आदि सभी बाजार में प्याज की कीमत को प्रभावित करते हैं। शिंदे ने यह भी कहा कि उत्पादक किसानों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक समिति नियुक्त की गई थी। समिति ने 200 रुपये और 300 रुपये प्रति क्विंटल की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि यह सरकार प्याज उत्पादक किसानों के साथ खड़ी रहेगी और इसीलिए उन्हें 300 रुपये प्रति क्विंटल रियायती सब्सिडी देने का फैसला किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।