नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने आज टाटा टी प्रीमियम-स्ट्रीट चायज ऑफ इंडिया लाँच करने की घोषणा की। कंपनी ने दिल्ली मेट्रो में आयोजित एक कार्यक्रम में इस चाय को लाँच करने की। कंपनी के पैकेज्ड ब्रेवरेजस (भारत और दक्षिण एशिया) के अध्यक्ष पुनीत दास ने कहा कि चाय की अनोखी श्रेणी में भारत की सड़कों से प्रेरित होकर बनाए गए अनूठे स्वाद शामिल किये गये हैं। दिल्ली स्ट्रीट चाय और दिल्ली के मशहूर स्मारको का जश्न मनाते हुए दिल्ली मेट्रो को ब्रांड के दिल्ली पैक में शामिल किया गया है। इस मौके पर रैपर आरसीआर रैपस्ट्टार ने इसके लिए बनाये गये खास रैप गाना गाया।
दास ने कहा कि दिल्ली की सड़क वाली चाय संस्कृति के रंगीन जोश इस गाने ने सुल्तानपुर से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्ट्टेशन तक सफर को भी रंगीन बना दिया। टाटा टी प्रीमियम स्ट्रीट चायज आॅफ इंडिया कलेक्शन इस दृष्टिकोण को नयी ऊंचाइयों पर लेकर जा रहा है। इसमें क्षेत्र के अभिमान और पुरानी यादों के साथ-साथ शहर के सड़कों पर बसने वाली जिंदगी को भी दशार्या गया है। देश के चार अलग अलग क्षेत्रों से प्रेरित होकर बनाये गये इन स्वादों को अनुभव ब्रांड अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रस्तुत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न प्रमुख शहरों की गलियों में बिकने वाली मसहूर चाय के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद उसी स्वाद को इस नये पैक में उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है ताकि देश में कहीं भी आदमी उस स्वाद को लेकर सके। इस श्रेणी में चार अनूठे प्रकार हैं-भारत की सड़कों से प्रेरित होकर बनाए गए इन सिग्नेचर स्वादों में कोलकाता स्ट्रीट चाय, मुंबई कटिंग चाय, पुरानी दिल्ली की मिठाई चाय और हैदराबाद की ईरानी चाय शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।