चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। पीएसटीईटी परीक्षा कल ही रद्द कर दी गई। अब यह परीक्षा दोबारा होगी। जानकारी के अनुसार सोशल स्टडीज के पेपर में 60 में से 57 उत्तर हाइलाइट किए गए जिससे पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि परीक्षा दोबारा होगी। मंत्री ने ट््वीट करके इसकी जानकारी दी।
Further, GNDU has regretted & will re-conduct the exam without any fees.
In future, have ordered my department to have a suitable clause for compensation in the MOU’s signed with third parties for compensation of the candidates in such a scenario. Why should candidates suffer.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) March 13, 2023
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।