ऑपरेशन सील के तहत सीमावर्ती इलाकों में की नाकाबंदी
बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) आगामी दिनों में पंजाब में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर राज्य भर में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके चलते रविवार को प्रदेश भर में आॅपरेशन सील चला गया है। इसके तहत सीमा वाले जिलों में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व लोगों की चेकिंग की गई। इसी के मद्देनजर बठिंडा जिले में भी 16 इंटरस्टेट नाकाबंदी कर हरियाणा व राजस्थान से आने वाले वाहनों व लोगों की चेकिंग की गई। बता दें कि बीते शनिवार को पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां ने बठिंडा पहुंचकर सुरक्षा का जिम्मा संभाला लिया, वहीं रविवार को बठिंडा के विभिन्न सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। इसी कड़ी में बठिंडा के हरियाणा व राजस्थान के साथ लगते इलाकों में पुलिस ने पूरा दिन नाकाबंदी कर वाहनों के साथ संदिग्ध लोगों की जांच की। इसमें संगत मंडी, तलवंडी साबो, रामा मंडी के पास लगते सीमावर्ती इलाके में डीएसपी बूटा सिंह की अगुवाई में नाकाबंदी कर जांच की गई।
यह भी पढ़ें:– बुड्ढा दरिया को प्रदूषणमुक्त करने के लिए पदयात्रा का 17वां चरण पूर्ण
डीएसपी बूटा सिंह ने बताया कि राजस्थान व हरियाणा से पंजाब की तरफ आते सभी सड़कों में नाकाबंदी की गई है। इसमें बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने के साथ उनके दस्तावेज देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस का मुख्य मकसद पंजाब के अमृतसर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन में सुरक्षा का पुख्ता करना है। देश-विदेश से इस सम्मेलन में प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं व इसमें हमारी जिम्मेवारी बनती है कि यहां अराजक तत्व व असामाजिक देश विरोधी तत्व किसी तरह की वारदात न कर सके। इस दौरान पुलिस कैडर अपराधियों व जमानत पर बाहर लोगों पर भी पैनी नजर रख रही है। वहीं पंजाब में किसी भी सूरत में किसी तरह का अवैध हथियार, नशा व गैरकानूनी चीज न पहुंचे इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
इससे पहले पंजाब में बिगड़ते के माहौल को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार के आह्वान पर केंद्र सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की है, ताकि पंजाब में शांतिपूर्वक माहौल रखा जा सके। इसके तहत बठिंडा जिले में तीन बीएसएफ की कंपनियां तैनात की गई है, जो कि बीती शुक्रवार देर रात को बठिंडा पहुंच चुकी है और शनिवार से बीएसएफ के जवानों ने जिले में सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है। पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों ने जिले भर में नाकाबंदी की और वाहनों की चेकिंग की थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।