रायसिंहनगर (सच कहूँ न्यूज)। जहां कलयुगी संसार में रोज समाचार पत्रों में पढ़ने और सुनने को मिलता है कि जमीन, जायदाद, सता,पैसे के खातिर एक ही परिवार के सदस्य आपस में लड़ते झगड़ते नजर आते हैं, तो वही इस युग में इमानदारी की बुनियाद पर भी संसार टिका हुआ है। ऐसा ही नजारा अनाज मंडी में देखने को मिला, जहां पर 2 दिन पूर्व जॉनी सोलंकी का पर्स अनाज मंडी में कहीं पर खो गया था जिसमें करीब 5 हजार रुपए की राशि और कुछ महत्वपूर्ण कागजात पर्स के अंदर थे जिस पर जॉनी सोलंकी ने सोशल मीडिया और अनाज मंडी में पर्स खो जाने की सूचना मजदूर साथियों के मार्फत दी गई।
यह भी पढ़ें:– बस में सफर कर रहे सैनिक को पिलाई नशीली कोल्डड्रिंक
इस पर अनाज मंडी में ही पंचायत समिति प्रधान सुनीता वीरेंद्र गोदारा के प्रतिष्ठान नंबर 185 पर काम करने वाले कर्मचारी विक्की ने पर्स की पहचान करवा कर और पूरी राशि और कागजात सहित पर्स के मालिक जॉनी सोलंकी को वापस लौटा दिया। इस पर मालिक ने खुश होकर पुरस्कार स्वरूप नगद राशि और मिठाई खिलाकर आभार जताया और प्रधान गोदारा ने भी ईमानदारी का परिचय देने पर आशीर्वाद दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।