(सच कहूँ न्यूज) मोतीलाल नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा समाज में बदलाव के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स चलाये जा रहे हैं उन्ही में से एक प्रोजेक्ट के बारे में हम यहाँ चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– समय के साथ जानें कंप्यूटर का विकास | Computer Ka Itihas
प्रोजेक्ट प्रतिनिधि अयाज़ ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि एनाकटस एमएलएनसी (Enactus Mlnc) कॉलेज छात्रों की इकाई है जिसका लक्ष्य वंचितों लोगों की मदद कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
अयाज़ ने प्रोजेक्ट “प्रभाक्षय” के बारे में विचार साझा करते कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के विभिन्न उपाय करते हुए उज्जवल, स्वच्छ और ग्रीन (हरित) भविष्य की दिशा में यह प्रोजेक्ट उनकी टीम का एक प्रयास है। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य स्मार्ट सोलर लाइट्स प्रोडक्ट्स लाना है। इन प्रोडक्ट्स से फॉसिल फ्यूल के उपयोग में अपेक्षाकृत कमी आयेगी व ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी होगी। बता दें, इन उत्पादों को अपसाइकल प्लास्टिक से बनाया गया है। तथा उत्पादों (Products) को नाममात्र कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न उद्योगों के साथ सहयोग किया जा रहा है।
अपने दो उद्यमशील उपक्रमों के जरिए यह शहरों को स्वस्थ और स्थायी रूप से स्मार्ट बनने की ओर हमारी टीम की ओर से पहल है:
सोलर लैम्प्स :
सोलर लैम्प सोलर फोटोवोल्टिक तकनीक की सहायता से अपसाइकल किया गया एक प्रोडक्ट है, बात दें कि वर्तमान समय में इसे घरेलू क्षेत्रों में बड़े स्तर पर अपनाया जा रहा है, खासकर वहाँ, जहाँ बिजली की आपूर्ति अनियमित और दुर्लभ है।
सोलर स्ट्रीट लाइट:
स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम को बिजली आपूर्ति आभाव के क्षेत्रों में बाहरी (Open Area) प्रयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस सिस्टम में बैटरी स्टोरेज बैकअप दिया गया है जो रोजाना 10 से 11 घंटे लाइट ऑपरेट करने के लिए पर्याप्त है। यह घरेलू, औद्योगिक और बिज़नेस संस्थानों के लिए वैकल्पिक सौर ऊर्जा समाधान प्रदान करता है। अयाज़ ने आगे बताया कि इस परियोजना को आगे लेजाते हुए हाल ही में हमने एक पावर बैंक भी लॉन्च किया है।
अयाज़ ने कहा कि हम हर आम जन को इस क्रांति के साथ जोड़ने के लिए हम वर्तमान समाज का सहयोग चाहते हैं ताकि समाज में बदलाव आ सके।
इस प्रोजेक्ट के बारे अधिक जानकारी के लिए……
आप हमारी वेबसाइट जरुर विजिट करें- http://www.enactusmind.com/project-prabhakshay/
सोशल मीडिया पर जुडें
एनेक्टस एमएलएनसी : https://www.instagram.com/enactusminc/
प्रोजेक्ट प्रभाक्षय https://www.instagram.com/project prabhakshay/
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।