सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में सोनू इन्सां ने प्लेटलेट्स दान करके एक उपचाराधीन डेंगू मरीज का अमूल्य जीवन बचा लिया। जानकारी के अनुसार सोनू इन्सां पुत्र नच्छत्तर इन्सां, निवासी गाँव कालवा, ब्लॉक बाबैन (कुरुक्षेत्र) को देर सायं फोन पर सूचना मिली कि एक डेंगू पीड़ित मरीज के लिए इमरजेंसी ‘ओ’ पॉजीटिव प्लेटलेट्स की जरूरत है।
इस पर सोनू इन्सां बिना देरी किए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल, सरसा स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इन्टरनेशनल ब्लड बैंक में पहुंचा और मरीज के लिए प्लेटलेट्स दान की। इस पर मरीज के परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और सोनू इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया। वहीं सोनू इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी की रहमत से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें समझाया है कि मुश्किल वक्त में किसी जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। इससे पहले सोनू इन्सां 28 बार प्लेट्लेटस डोनेट कर चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।