अखिल भारतीय किसान सभा ने मंडी समिति सचिव को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा मक्कासर कमेटी ने शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति सचिव सीएल वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर किसान सभा सचिव ओम स्वामी ने कहा कि किसानों को नहीं लगता कि सरकार सरसों खरीदने के मूड में है। सरकार एक अप्रेल से सरसों की खरीद शुरू करने की बात कह रही है लेकिन उससे पहले 70 प्रतिशत सरसों बाजार में आ जाएगी। क्योंकि वर्तमान में सरसों की कटाई का कार्य शुरू हो गया है। गेहूं खरीद में भी पिछले साल यही हुआ। हर बार सरकार यही करती है।
किसानों की मांग है कि बाजार में सरसों की फसल आते ही उसकी तुरंत प्रभाव से समर्थन मूल्य पर खरीद हो। क्योंकि सरकार की ओर से सरसों का 5450 रुपए प्रति क्विंटल भाव निर्धारित है जबकि धानमंडी में व्यापारी 4800 रुपए से 5100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से सरसों की खरीद कर रहे हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसलिए जल्द से जल्द सरसों की सरकारी खरीद शुरू की जाए। अन्यथा किसान सभा को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर किसान सभा अध्यक्ष बलदेव सिंह डोडावाले, उपाध्यक्ष बेअंतसिंह, सतनाम सिंह, विद्याधर शर्मा, सरपंच बलदेव सिंह, हेतराम बारुपाल, गुरमीत सिंह, वेद मक्कासर, दर्शनसिंह सहित कई किसान मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।