अलवर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हमेशा दीन-दुखियों और मानवता की सेवा में अग्रणी रहते है। आज डेरा अनुयायि खूनदान से लेकर शरीरदान और इनके अलावा 155 जनकल्याणकारी कार्य करते रहते हैं। इसी का एक बेमिसाल उदाहरण है रामसिंह इन्सां जो कि गांव भुलेरी राजगढ़ (अलवर) राजस्थान के रहने वाले हैं। इन्होंने एक कॉल (फोन) पर ही अलवर से जयपुर सैकड़ों किलोमीटर से अधीक दूर स्थिति नारायणपुर हॉस्पिटल जयपुर में पहुंचकर हार्ट पीड़ित नरेश कुमार सैनी को समय पर रक्तदान करके, एक नया जीवनदान दिया।
यह भी पढ़ें:– मुम्बई-पुणे के सेवादारों ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में की मदद
रक्तदाता का कहना है की वो समय – समय पर खुनदान कर अनजान लोगों की भी जिन्दगियां बचाते हैं, इस तरह के कार्य वो अपने पूज्य गुरुदेव संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए करते रहते हैं। इस महान कार्य को देखकर पीड़ित के सम्बंधी भोला राम, कैलशचंद और अन्य रिश्तेदारों ने डेरा सच्चा सौदा के इन्सानियत के कार्यों की तारीफ करी और उन्होंने पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।