भाजपा पर शहीद के नाम पर राजनीति चमकाने का आरोप

Congress sachkahoon

कोटा। राजस्थान में सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कारगिल के शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगाने की मांग के मसले पर भारतीय जनता पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

पूर्व केबिनेटमंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे एक पत्र में यह स्पष्ट कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में भाजपा के विधायक रहे हीरालाल नागर वीरांगना को आगे कर अपनी राजनीति को चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिये किसी वीरांगना को अपना हथियार बना कर राजनीति करने को किसी भी हालत में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होेंने कहा कि भाजपा नेता वीरांगना के जरिए उन मांगों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं जो पहले ही पूरी की जा चुकी है और ऐसी नई मांगें पेश की जा रही है जिनको पूरा करना समझ के परे है।

उल्लेखनीय है कि सांगोद क्षेत्र के निवासी विनोद कलां गांव निवासी शहीद हेमराज की वीरांगना श्रीमती मधुबाला सहित अन्य जयपुर में वीरांगनाओं को उनके कथित न्यायोचित अधिकारों को दिलवाने की मांग को लेकर न केवल आंदोलनरत हैं बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के जरिए सरकार पर दबाव बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।