कैराना। (सच कहूँ न्यूज) जनपद के साइबर सेल प्रभारी संजीव भटनागर एवं कोतवाली पर संचालित साइबर सेवा केंद्र पर तैनात कर्मियों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए फर्जी कॉल के माध्यम से ठगी का शिकार हुई महिला की 48,000 रुपये की पूरी रकम वापिस दिलाई। महिला ने साइबर सेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।
एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि विगत 13 फरवरी 2023 को आसमा पत्नी गुलजार निवासी मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना ने कोतवाली पर संचालित साइबर सेवा केंद्र पर एक शिकायती-पत्र दिया था। बताया था कि किसी फ्रॉड व्यक्ति ने फर्जी कॉल के माध्यम से उसके खाते से 48,000 रूपये की धनराशि डेबिट कर ली। जिले के साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव भटनागर ने तत्परता का परिचय देते हुए फ्रॉड व्यक्ति के बैंक अकाउंट को तत्काल फ्रीज करा दिया। इसके बाद उन्होंने पीडिता से ठगे गए 48,000 रूपये उसके खाते में वापस कराए। उक्त कार्य पर महिला द्वारा एसपी शामली, साइबर सेल प्रभारी तथा साइबर सेवा केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।