बेसहारा बिमला इन्सां का साध – संगत ने करवाया ऑपरेशन
- बिमला इन्सां के इलाज के लिए 2 यूनिट किया रक्तदान –
उकलाना/बरवाला (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) इस स्वार्थी युग में किसी बेसहारा की मदद करना आजकल बेमानी सा हो गया है। लेकिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हमेशा मानवता भलाई के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इसी कड़ी के तहत बरवाला ब्लॉक की साध-संगत ने एक जरूरतमंद महिला का इलाज करवा रही है। बरवाला निवासी बिमला पत्नी स्वर्गीय ओम प्रकाश जोकि 1 वर्ष से पैरों की बीमारी की वजह से परेशान चल रही थी। अभी हाल ही में बिमला इन्सां गिरकर घायल हो चुकी थी। बरवाला के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के जिम्मेवार बजरंग सोनी, ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इन्सां ने बताया कि बहन बिमला को इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों द्वारा उनके पैर का आॅॅप्रेशन किया गया। बिमला पैर के आॅप्रेशन के बाद बिल्कुल ठीक-ठाक है और स्वस्थ महसूस कर रही है।
बिमला के मकान का किराया देती है साध-संगत
पीड़ित महिला बिमला का खुद का कोई मकान नहीं है। वह किराए के मकान में रह रही है। उनके पति का 1 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। ऐसे में केवल साध-संगत ही उसके लिए एकमात्र सहारा है। साध-संगत एक वर्ष से बिमला की सार संभाल कर रही है। बिमला इन्सां के लिए भोजन का प्रबंध, मकान का किराया यह सब साध-संगत वहन कर रही है। विमला इन्सां की देखभाल में सीमा मेहरा इन्सां, सीमा गर्ग इन्सां, अनिता सोनी, रजनी इन्सां, साधु राम इन्सां सहित अन्य साध-संगत देखभाल कर रही है। साध-संगत द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिमला ने पूज्य गुरुजी व साध-संगत का तहदिल से धन्यवाद किया।
जरूरतमंद को रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज
महिला बिमला के इलाज के लिए बरवाला ब्लॉक के प्रेमी पवन इन्सां व अमित इन्सां ने दो यूनिट रक्तदान किया है। जैसे ही पवन इन्सां, अमित इन्सां को पता चला तो उन्होंने बिना किसी देरी के पीड़ित महिला विमला के इलाज के लिए दो यूनिट रक्तदान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।