वर्किग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया की जिला ईकाई द्वार होली मिलन समारोह का आयोजन
करनाल। (सच कहूँ/विजय शर्मा) सांसद संजय भाटिया ने देश के जनता से अपील की है कि देश के नागरिक देश को कमजोर करने वाली ताकतों का कभी भी समर्थन ना करें, बल्कि उनका विरोध करने में अपना अहम योगदान दें। श्री भाटिया रविवार को वर्किग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया की जिला ईकाई द्वारा सेक्टर-12 में स्थित गोल्डन मूमैंटस के परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश को ताकतवर बनाने वाली ताकतों का खुल कर समर्थन करना चाहिए। ज्ञात रहे कि आज के इस उमदा कार्यक्रम में सांसद संजय भाटिया मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और उन्होंने सभी को होली पर्व की खूब बधाई दी।
यह भी पढ़ें:– जिस मरीज को दी गई थी पत्थर की आँख लगाने की सलाह, डेरे के अस्पताल में मिली उसे नेत्र ज्योति
इसके अलावा वशिष्ट अतिथि के तौर पर करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता, समाजसेवी एसपी चौहान और बृज मोहन गुप्ता और समाजसेवी सुनील बिंदल, भाजपा जिलाअध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि करनाल संजय बठला, एसपी गंगाराम पूनिया व डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा, प्रदेश प्रेस सचिव शिव बत्तरा ने शिकरत कर इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दी। इस कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रजत राणा, महिला जिला अध्यक्ष नीरा माटा व उनकी पूरी टीम ने किया। इस मौके पर पत्रकारों के साथ सभी गणमान्यों ने फुलों की होली खेली। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार, प्रेम त्यौहार, हम काम करते है नियंत्रण परिवार में परिवार से बाहर समाज का काम करते है, तो काम करते समय कई बार वैचारिक मतभेद होते है, लेकिन मैं चाहता हॅू वैचारिक मतभेद होते हुए मनों में भेद नही आना चाहिए।
हम सब नई शुरूआत आज दिन रंगों के माध्यम से मिलकी खुशियां मनाकर एक नई शुरूआत करें और एक संकल्प करें कि देश को कमजोर करने वाली ताकतों का कभी समर्थन न करते हुए इस दरकिनार करें। भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि होली पर्व खुशियों का त्यौहार है इस हमें आपस के मतभेदों को मिटाकर प्रेम से खेलना चाहिए। उन्होंने सभी होली पर्व की बधाई दी और कहा कि होली का पर्व सब के लिए खुशियां लेकर आए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला व मेयर रेनू बाला गुप्ता सहित सभी गणमान्यों ने बधाई देते हुए होली पर्व को शंतिपूर्व तरीके मनाने का संदेश दिया।
करनाल के पुलिस अधिक्षक गंगाराम पूनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज एक ऐसा आईना है, जो जिस पर लोगों का सब से अधिक विश्वास होता है, जिस कारण पत्रकारों की जिम्मेदारी समाज के प्रति अधिक बनती है और पत्रकारों को अपनी ब्र्रेकिंग न्यूज चलाने से पहले दोनों पक्षों व साक्ष्यों को ध्यान रख कर समाचारों प्रसारित करने चाहिए। जो भी हमें समाचार दिखाना है, प्रकाशित करना है तो वे एक पक्ष का ना होकर दोनों पक्षों का होना चाहिए। उन्होंने करनाल मीडिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि करनाल की प्रेस व पुलिस का आपस में बढिय़ा तालमेल है, लेकिन उसके बाद भी कभी कभार खबर आदी अधूरी होती है, वो इतनी जल्दी लोगों तक पहुंच जाति है और इस दौरान खबर के बीच का सच पीछे छुट जाता है, जिस कारण मीडिया की साख गिरती है और समाज को भी भारी नुकसान उठना पड़ता है और जब तक सच सामने आता है, तब तक झूठ कई दूरी तय कर लेता है।
इसके बाद उस झूठ को समाज के बीच में साबित करने के लिए बड़ा मुश्किल हो जाता है कि वह सच था कि झूठ था। खबर निश्पक्ष होनी चाहिए सभी पक्षों को सुनकर के ही प्रकाशित होनी चाहिए। इस अवसर पर एसपी ने भी पत्रकारों के साथ फुलों के साथ होली खेली। इस अवसर पर वर्किग जर्नालिस्ट ऑफ इंडिया की जिला ईकाई ने सभी गणमान्योंं व पत्रकारों को स्मृति चिंह, दोशाला ओड़ा का सम्मानित भी किया। इस अवसर पर खासतौर पर जिला ईकाई के जिला अध्यक्ष रजत राणा, महिला अध्यक्ष नीरा माटा, विनय विज, मनीष शर्मा, प्रवीन, कुसुम, रवि भाटिया, संजय भाटिया, हरविंद्र सिंह, राकेश निशाद, गुरदेव सिंह, साक्षी, प्रीति, विशु शर्मा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।