चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (पेंशन) के नए लाभार्थियों से सीधी बात की। बुजुर्गों से सीधी बात करते हुए सीएम ने कहा कि कभी सोचा था कि मुख्यमंत्री से ऐसे सीधी बात हो जाएगी। लाभार्थियों ने कहा कि ऐसा उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। हरियाणा सरकार 1 अप्रैल से बढ़ी हुई पेंशन 2750 रुपए देने जा रही है। सीएम ने आॅडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुढ़ापा पेंशन वह पहली स्कीम है, जिसे सरकार ने परिवार पहचान पत्र से जोड़ा और यह अत्यंत सफल प्रयोग रहा है।
यह भी पढ़ें:– राज्यमंत्री की माता की शोक सभा में पहुचीं राजनैतिक हस्तियां
16,500 बुजुर्गों की बनी नई पेंशन
मुख्यमंत्री ने बताया कि 6 माह के दौरान आॅटोमेटिकली लगभग 16,500 बुजुर्गों की पेंशन बनी है, जिनसे आज यह संवाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 72 लाख परिवार ही मेरा परिवार हैं, जिनके प्रत्येक सदस्य की चिंता राज्य सरकार कर रही है। सरकार पीपीपी के साथ सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं को जोड़ रही है ताकि पात्र व्यक्ति को घर बैठे ही उनका लाभ मिले और कोई भी अपात्र व्यक्ति लाभ न ले पाएं।
100 रुपए से पेंशन की हुई शुरूआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता की शुरूआत 100 रुपए की राशि से हुई थी और जब वर्ष 2014 में हमने सरकार बनाई, उस समय यह राशि 1 हजार रुपए थी, जिसे हमने 2500 रुपए तक बढ़ाया। अब 2500 रुपए से बढ़कर 1 अप्रैल से 2,750 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी। इसके लिए भी वृद्धजनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा वर्तमान में साढ़े 18 लाख बुजुर्गों को लगभग 460 करोड़ रुपए की राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।