हरदासपुर की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में की मदद

बेटी को घरेलू जरूरत का सामान दिया, परिवार ने पूज्य गुरु जी व साध संगत का किया धन्यवाद

पटियाला। (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक हरदासपुर की साध-संगत द्वारा गांव कर्मगढ़ (फग्गन माजरा) के जरूरतमंद डेरा श्रद्धालु मलकीत सिंह की बेटी की शादी में घरेलू जरूरत का सामान देकर मदद की गई। जानकारी के अनुसार ब्लाक हरदासपुर के जिम्मेवारों ने बताया कि ब्लाक हरदासपुर के गांव कर्मगढ़ (फग्गन माजरा) के डेरा श्रद्धालु मलकीत सिंह की बेटी की शादी थी। प्रेमी का परिवार जरूरतमंद था व अपनी बेटी को शादी का सामान देने में असमर्थ था।

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की दो छात्राओं का भी नाम हुआ इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज

इसलिए उन्होंने इस संबंधी ब्लाक के जिम्मेवारों से बात की तो जिम्मेवारों ने साध-संगत के साथ बात कर उक्त डेरा श्रद्धालु मलकीत सिंह की बेटी को शादी में घरेलू जरूरत का सामान देने का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया कि बेटी लक्ष्मी देवाी को शादी के सामान में बैड, गद्दे, अलमारी, कपड़े, बर्तन व अन्य जरूरत का सामान दिया गया। उन्होंने बताया कि सामान प्राप्त कर प्रेमी मलकीत सिंह व उनके परिवार ने पूज्य गुरु जी व ब्लाक हरदासपुर की साध-संगत का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके ब्लाक हरदासपुर के प्रेमी सेवक धरमिन्द्र इन्सां व ब्लाक के सभी जिम्मेवारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया, जिन्होंने हमें ऐसी पावन शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।