जरूरी स्टाफ को तुरंत प्राईमरी हैल्थ सैंटर में भेजने की रखी मांग
- स्वास्थ्य विभाग व सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
मानसा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) जिले के गांव फफड़े भाईके में प्राईमरी हैल्थ सैंटर में से डॉक्टरों सहित स्टाफ शिफ्ट किसी दूसरी जगह पर भेजने के विरोध में नगर निवासियांं ने संयुक्त किसान मोर्च के नेतृत्व में हैल्थ सैंटर के गेट समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि इस सैंटर में रिक्त पड़ी पोस्टों को तुरंत भरा जाए ताकि लोग अपना इलाज समय पर करवा सकें।
यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने निभाया वायदा
धरने को संबोधित करते पंजाब किसान यूनियन के सरपंच इकबाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन उगराहां के बहादर सिंह व जमहूरी किसान सभा के अमरीक सिंह ने बताया कि इस अस्पताल का नींव पत्थर सन् 1971 में उस समय के सीएम ज्ञानी जैल सिंह ने रखा था। इस अस्पताल में 25 बिस्तरों का प्रबंध है। यहां लंबा समय गांव फफड़े भाईके, खिल्लन, बप्पियाणा, फरवाही, बोड़ावाल, गुरने, हसनपुर आदि गांवों के लोग इलाज करवाते रहे हैं लेकिन अब पिछले कुछ समय से अस्पताल में तीन डॉक्टरों की पोस्टों में से दो डॉक्टर मेडिकल छुट्टी पर चल रहे हैं व एक डॉक्टर आरजी ड्यूटी पर भीखी में काम कर रहा है।
इस अस्पताल में एक डैंटल डॉक्टर की पोस्ट रिक्त पड़ी है, एक लैब टैक्निशियन व एक एक्सरे की पोस्ट रिक्त पड़ी है, 5 स्टाफ नर्से व 2 फार्मासिस्टों की पोस्टें रिक्त पड़ी हैं, 1 माली व 4 सफाई सेवकों की पोस्टें रिक्त पड़ी हैं। इस अस्पताल में अब एक डॉक्टर सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही आता है, जिस कारण क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को अच्छी सुविधाएं देने के बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं लेकिन वास्तविकता में जो स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को पहले से मिल रही हैं, सरकार द्वारा उनको बंद किया जा रहा है। मौहल्ला क्लीनिकों के नाम पर सरकार द्वारा चल रहे अस्पतालों का बंद किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि जरूरी स्टाफ तुरंत भेजा जाए, ताकि लोगों को समय पर इलाज मिल सके। इस मौके अकाली नेता बलतेज सिंह, बल्लम सिंह, बलकार सिंह, हाकम सिंह, लोकल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान हरदेव सिंह, रणमिन्दर सिंह, स्वर्ण सहित अन्य उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।