-
नशा तस्करों के बाद अब असामाजिक तत्वों पर एसएसपी ने कसी नकेल
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गत दिवस जहां नवनियुक्त एसएसपी मैडम अवनीत कौर ने नशा तस्करों पर शिंकजा कसा वहीं गत रात्रि शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस टीम को साथ लेकर बिना नंबरी एवं बिना दस्तावेजों वाले व्हीकलों पर शिंकजा कसा। इस दौरान करीब दो दर्जन बाईक को हिरासत में लेकर बाऊंड कर दिया गया। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चले इस अभियान की शहरवासियों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– निर्माणाधीन रैपिड रेल के प्लेटफार्म का गिरा प्लास्टर, युवक घायल
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 8 से 10 बजे तक एसएसपी के साथ सिटी वन के प्रभारी परमजीत कुमार और सिटी टू के प्रभारी हरप्रीत सिंह ने पुलिस टीम सहित शहर के अग्रसैन चौक और हनुमानगढ रोड़ पर सिटीवॉक माल के निकट नाकाबंदी की। इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाली कारों के साथ साथ सभी बाईक्स और बुलेट को रोककर दस्तावेज चैक किए गए। उन्होंने बताया कि अक्सर लूट खसूट और चोरी की घटनाआें में बिना नंबरी बाईकों का ही इस्तेमाल किया जाता है गत रात्रि अग्रसैन चौक के निकट भी करीब दर्जनभर बाईक ऐसे पाए गए जिनके नंबर ही नहीं थे और न ही इनके मालिकों के पास दस्तावेज थे, जिस पर उनहोंने इस व्हीकलों को बाऊंड कर दिया जिन्हें भारी भरकम चालान भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने मौके पर ही 5 बुलेट मोटरसाईकलों को स्टार्ट करवाए जांच की तो दो बुलेट पटाखे चलाने वाले पाए गए जिनको मौके पर ही सीज कर दिया गया इसके अलावा 5 प्रैशर हॉर्न वाले इनफिल्ड कंपनी के बाईक भी कब्जे में लिए गए। एसएसपी ने कहा कि जो भी व्हीकल चालक बिना दस्तावेज या बिना नंबरी पाया गया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी की सिफारिश नहीं चलेगी। मौके पर ही इन व्हीकलों को कब्जे में लिया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वाहन चलाते समय अपने दस्तावेज साथ रखें और 18 वर्ष से कम आयु के युवाआें को व्हीकल न चलाने दें अन्यथा उन पर भी बनती कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।