विधवा महिला का सपना हुआ साकार, सिर ढकने के लिए मिली पक्की छत
- तीन दिन में दो कमरे, रसोई, टॉयलेट, बाथरूम व चार दिवारी सहित बनाकर दिया पूरा घर
खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। धन्य हैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, जिनके अनुयायियों ने मात्र एक आह्वान पर उसे पूरा घर बनाकर दे दिया। ये शब्द हैं उस असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला मलकितो बाई के। जिसके पास कल तक अपना सिर ढकने के लिए छत तक नहीं थी। मलकितो बाई पत्नी स्व. जीतराम रामपुरथेड़ी-चक्कां के अंतर्गत आने वाले गांव हरिपुरा की रहने वाली है। जिसके पति लम्बी बिमारी के चलते दो वर्ष पूर्व कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे।
यह भी पढ़ें:– माता-पिता की रोड़ एक्सीडेंट में डैथ हो गई थी तो अब लाइफ को कैसे मैंटेन करूं
उनकी चार छोटी लड़कियां व एक लड़का है, जिनकी आयु भी कम है। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है और बच्चों के लालन पालन व पढ़ाई का खर्च भी बड़ी मुश्किल से हो रहा है। परिवार टूटे हुए मकान में रह रहा था। परिवार की स्थिति को देखते हुए रामपुरथेड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव और हरीपुरा की साध-संगत ने आशियाना मुहिम के तहत उनका मकान बनाकर देने का निर्णय लिया। जिसके पश्चात साध-संगत ने मिलकर उनका पूरा मकान बनाकर दिया। मकान बनाने के सेवा कार्य में रामपुरथेड़ी-चक्कां के जिम्मेवारों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों व साध-संगत ने पूरा सहयोग दिया।
जिम्मेवार विजय इन्सां ने बताया कि मलकितो बाई की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आशियाना मुहिम के तहत तीन दिन में उनके पुराने मकान को तोड़कर पूरा घर बनाकर दिया गया है। जिसमें दो कमरे, एक रसोई, टॉयलेट, बाथरूम व चारदीवारी की गई है। इस मकान की चॉबी गत दिवस शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में पूज्य गुरु जी ने मलकितो बाई को सौंपी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।