कहा: विज के इशारे पर हरियाणा पुलिस ने सरपंचों पर किया लाठी चार्ज
- संविधान में प्रदर्शन का सबको हक, लाठीचार्ज की बजाय बात करती सरकार: आप
- सरपंचों की मांगे माने सरकार, वरना सरकार के प्रतिनिधियों को गांवों में नहीं घुसने देंगे: आप
- सरपंचों के आंदोलन चलने तक आप अगवाई कर करेगी पुलिस का सामना
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी में सरपंचों के समर्थन में सडकों पर उतरे आप नेताओं ने सीएम और डिप्टी सीएम के पुतले फूंक कर विरोध जताया। साथ ही कहा कि जल्द मांग नहीं मानी तो आप सरकार के प्रतिनिधियों को गाँवों में नहीं घुसने देंगे। बता दें कि हरियाणा में छोटी सरकार यानी सरपंचों के चुनाव होते ही सरकार ने ई टेंडरिंग लागू कर दी। जिसके तहत अब हर गांव में दो लाख रुपये से अधिक का काम ई टेंडरिंग से होगा। इसको रद्द करवाने के लिए महीनों से सरपंचों व सरकार में टकराव जारी है। दो रोज पहले पंचकूला में इसी मांग को लेकर सडकों पर उतरे सरपंचों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज पूरे प्रदेश में आप नेता विधानसभा स्तर पर सडकों पर उतरे। आप नेताओं ने सीएम व डिप्टी सीएम के पुतले फूंक कर विरोध जताया।
यह भी पढ़ें:– स्पिन के टेस्ट में भारत फेल, नौ विकेट से जीते कंगारू
सरपंचों के आंदोलन चलने तक आप अगवाई कर करेगी पुलिस का सामना
आम आदमी पार्टी के नेता दलजीत तालु व रत्तन लोहिया ने कहा कि सरपंच भी चुने हुए प्रतिनिधि हैं। वो भी मनोहरलाल की तरह अपने गाँवों के सीएम हैं। चुने हुए प्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द सरपंचों की माँग माने वरना आप कार्यकर्ता सरकार के प्रतिनिधियों को गाँवों में नहीं घुसने देंगे। ई टेंडरिंग को लेकर सरपंचों व सरकार में ठन गई है। अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि हरियाणा सरकार गाँवों की छोटी सरकार का कब और कैसे समाधान करती है और क्या वो समाधान सरपंचों को मंजूर होगा।