बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से बच्चों के अच्छे पालन-पोषण में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। पूज्य गुरु जी ने इस दौरान अभिभावकों को बेहतरीन टिप्स और सुझाव दिए। इस दौरान आॅनलाइन सवालों को आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पढ़ा।
दिल की बात : पूज्य गुरु जी बच्चों के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, कृपा अपना पावन आशीर्वाद दीजिये।
पूज्य गुरु जी का जवाब : आप टैंशन मत लीजिये, आपको बताया हुआ है कि आप पूरा लग्न से पढ़िये। पहले लिखकर पढ़ें, फिर बोलकर पढ़ें और फिर एक इमेज बनाएं, अपनी आँखों को एकाग्रता लाते हुए उस इमेज को अपने अंदर बैठाएं तो यकीन वो अच्छी तरह से दिमाग में बैठ जाएगा। और फिर जब क्वेश्चन करने जाएं आप तो सबसे ज्यादा नंबर का जो क्वेश्चन आपको आता है उसको पहले हल करें, जो नहीं आते उनको थोड़ा छोड़ते जाएं, उनको लास्ट में हल करें। क्योंकि पहले ही अगर उस क्वेश्चन (प्रश्न) में उलझ जाएंगे तो जो आपको आ रहे हैं 50 पर्सेंट वो भी भूल जाएंगे। तो जो आ रहे हैं पहले वो करते जाएं और बाद में जो आधे अधूरे आते हैं उनको करें, तो यकीनन आप सफलता हासिल करेंगे। और गेम्स के लिए तो आपको कटिन्यू अभ्यास करना पड़ेगा, लगातार अभ्यास करें, अच्छी खुराक खाएं और एक्सरसाइज पर ध्यान दें तो उसमें भी तरक्की जरूर करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।