संगठन और किसानों के लिए काम करूंगा:पवन चौधरी
गाजियाबाद(सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में संगठन को मजबूती देने के लिए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के शीर्ष नेत्रत्व ने पवन चौधरी दुहाई की मेहनत,ईमानदारी और संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौपी है।भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पवन चौधरी दुहाई को रजापुर ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । और उनसे आशा की जाती है कि वह भविष्य में भी संग़ठन को मजबूत करते हुए किसानों के लिए काम करेंगे।
पवन चौधरी दुहाई ने कहा कि वह ईमानदारी के साथ भाकियू (टिकैत) के लिए काम करेंगे और भाकियू संगठन को मजबूती देंने के साथ-साथ क्षेत्र के किसानों की हर समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए काम करेंगे। इस मौके पर,भाकियू सचिव चौधरी ओमपाल सिंह,एनसीआर अध्यक्ष प्रवीण मालिक,जयकुमार मालिक, जिला उपाध्यक्ष टीनू,सदर तहासील अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह आदि भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे।