बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से बच्चों के अच्छे पालन-पोषण में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। पूज्य गुरु जी ने इस दौरान अभिभावकों को बेहतरीन टिप्स और सुझाव दिए। इस दौरान आॅनलाइन सवालों को आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पढ़ा।
टीचर का सवाल : पूज्य गुरु जी बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, उनको कैसे पढ़ाऊँ?
पूज्य गुरु जी का जवाब : टीचर बाहर जाकर तो अपने बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाते हैं और वो कह रहे हैं कि मैं अपने बच्चे को कैसे पढ़ाऊं। जैसे आप बाहर जाकर दूसरे बच्चों को पढ़ाते हैं, बिल्कुल उसी तरह से आप अपने बच्चे को भी पढ़ाएं। जब आप घर में आते हैं, टाइम है, खाना थोड़ा स्पीड से खा लें या पानी वगैरह थोड़ा तेजी से पी लें। टाइम में से टाइम निकालना बच्चों के लिए जरूरी होता है। अब आए आप, आराम से लेट गए, मैं तो बहुत थका हुआ आया हूँ, ये आपकी सोच है। सोचने से ही आदमी थक जाता है। दिमाग में सोच लिया कि बस, तो बस। नहीं तो कुछ भी नहीं, अभी तो बच्चे को पढ़ाना है। ऐसे माइंड में बैठा लो तो यकीनन आपके अंदर आत्मबल आएगा और बाहर की टैंशन दूर हो जाएगी और बच्चे को भी आप ढंग से पढ़ा पाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।