बंदूक की नोंक पर लाखों की नगदी और जेवर लूटे

Bhiwani
  • भिवानी से दुकान बढ़ाकर रात को घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को बनाया शिकार
  • तीन लाख रुपए, पौने तीन किलो चांदी व एक तोला सोना लेकर फरार हुए बदमाश

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में बेखौफ बदमाश एक सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर बंदूक की नोक पर लाखों रुपये की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि गाँव बडाला निवासी 41 वर्षीय देवेंद्र नामक सर्राफा व्यापारी है, जिसकी भिवानी के जैन चौक में सर्राफा की दुकान है। देवेंद्र रोज की तरह रात को अपनी दुकान बढ़ाकर अपने गांव बड़ाला जा रहा था। इसी दौरान सांगा गांव के पास दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया तथा फिर उसके पैर पर लठ मारा और बंदूक दिखाकर चुप करवाकर उसे लूट कर फरार हो गए।

घायल सर्राफा व्यापारी देवेन्द्र ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद उसने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। देवेंद्र का आरोप है कि कई देर बाद पुलिस आई। देवेंद्र ने बताया कि ये बदमाश उसके करीब तीन लाख रुपये, पौने तीन किलोग्राम चांदी व एक तोला सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। देवेन्द्र का कहना है कि ये बदमाश सांगा गांव के ही हो सकते हैं। तीन महीने पहले भी उसके साथ ऐसे ही वारदात हुई थी।

नगर व्यापार मंडल के प्रधान नेता भानुप्रकाश ने कहा कि इस मामले में पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे, ताकि पीड़ित व्यापारी को न्याय मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में व्यापारी डर व दहशत के माहौल में जी रहे है, क्योंकि सरकार ने पुलिस को अतिक्रमण हटाने पर लगा रहे हैं। ऐसे में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं सूचना पाकर सदर थाना के सब इंस्पेक्टर भूषण अस्पताल पहुंचे और पीड़ित की शिकायत दर्ज की। सब इंस्पेक्टर भूषण ने बताया कि देवेंद्र ने नगदी, चांदी व सोने की लूट की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।