बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जैसे आप हर रोज राम नाम की चर्चा सुनते हैं आज वो ही चर्चा करेंगे। लेकिन आज हमारे पास बहुत सारे बच्चे आए हुए हैं जो बात करना चाहते हैं। अपनी समस्या बताने चाहते हैं। उनकी बाते सुनेगे और उस परम पिता परमात्मा ने जैसा ख्याल दिया आपकी सेवा में अर्ज करेंगे।
सवाल: गुरु जी जैसे प्रचलन चला हुआ है 12वीं होती है, ग्रेजुएशन होती है। विदेश भेजा जाता है, जैसे हमारा एक ही बच्चा है। तो हम थोड़ा सा कन्फ्यूज है कि वहां पर बच्चे को वो ऐम या वो अवसर मिल पाएगी। थोड़ा सा कन्फ्यूज है आप जी इस पर हमें एडवाइज करो।
जवाब: पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि सबसे पहले तो आपका एक ही बेटा है और हमारा कल्चर तो ये ही कहता है कि अगर यहां अच्छी सुविधाये हो, यहां बहुत बढ़िया अगर आपको साधन मिलते है तो यहीं पर बच्चे को पढ़ाना चाहिए। क्योंकि एक ही बेटा है। पर अगर ऐसा लगता है कि नहीं हम बाहर जाके ये बच्चा, बहुत इंटेलीजेंट है, बहुत ज्यादा तरक्की करेगा और आने वाले टाइम में देश के लिए कुछ और बढ़िया कर पायेगा तो बाहर भेजने पर कोई हर्ज नहीं। लेकिन हमें नहीं लगता कि आज के टाइम में हमारे देश में भी कोई कमी है। बहुत सारे यूनिवर्सिटीज है, ऐसी जगह है कि वहां जाके बच्चे पढ़ भी सकते है, खेल भी सकते हैं और बहुत तरक्की कर सकते है।