राव इंद्रजीत ने भाजपा में घुटन की चर्चा को सिरे से नकारा
- बोले : भाजपा में मेरी रूची, मोदी में है आस्था
- इस दौरान देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में है मंदी, भारत ने दूसरे देशों की बजाए तेजी से किया सुधार
- विश्व में भारत देश का नाम समृद्ध मुल्कों में लिया जाता है : राव इंद्रजीत
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भाजपा में घुटन की चचार्ओं को सिरे से नकारा। उन्होंने कहा कि भाजपा में उनकी रूचि है और मोदी में आस्था। साथ ही बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कोरोना काल को जिम्मेवार बताया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भिवानी में ठाकुर बीर सिंह पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्व. ठाकुर बीर सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान ठाकुर बीरसिंह के परिजनों व भाजपा नेताओं द्वारा उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। राव इंद्रजीत सिंह ने भरोसा दिलाया कि ठाकुर बीरसिंह पार्क का सौंदर्यकरण करने के लिए एमपी व डीसी को कहा है।
यह भी पढ़ें:– भिवानी जिला के गांव चांग में 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
केंद्रीय मंत्री ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए कोरोना को बताया जिम्मेवार
इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने चौधरी बिरेंद्र सिंह द्वारा कई बड़े नेताओं के भाजपा में घुटन महसूस करने के सवाल पर कहा कि मेरी रूचि भाजपा में है और मोदी में आस्था। मेरे बारे में कोई ऐसे सोचे तो गलत है। साथ ही बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के लिए उन्होंने कोरोना काल को जिम्मेवार बताया। राव ने कहा कि हमारा दुर्भाग्य था कि तीन साल कोरोना काल में निकल गए, तब हमारे मुल्क ही नहीं पूरी दुनिया पर आर्थिक मार पड़ी। पर मोदी की वजह से हमारे मुल्क ने दुसरे मुल्कों की तुलना में तेजी से आर्थिक हालात सुधारें और आज हमारे मुल्क को समृद्ध मुल्क माना जाता है।
इसका श्रेय केवल मोदी को जाता है। भले ही दबी जुबान में, मगर फिलहाल के लिए राव इंद्रजीत सिंह भाजपा में रूची व मोदी में आस्था दिखा रहे हैं। पर देखना होगा की दक्षिण हरियाणा के दिग्गज राव इंद्रजीत की से रूची व आस्था 24 के चुनाव तक कितनी गहरी होती या फिकी पड़ती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।