खरखौदा सच कहूं (हेमंत कुमार) सिसाना गांव में स्थित स्वामी दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया समारोह का शुभारंभ हरियाणा गौरव अवार्ड ई जिले सिंह हुड्डा ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी विशेष रुचि रखनी चाहिए। ताकि भविष्य में बच्चे अपने पैरों पर आसानी से खड़े हो सके।
इसीलिए समय-समय पर स्कूलों में अनेक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करें। स्कूल डायरेक्टर संदीप दहिया ने कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए स्कूल में नियंत्रण अनेक गतिविधियां कराई जाती हैं ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो शिक्षा के बिना व्यक्तिगत जीवन अधूरा है ।इसलिए हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहतर शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
क्योंकि आगे कंपटीशन का जमाना है, इस युग में बढ़ने के लिए शुरुआत से ही नींव मजबूत करनी चाहिए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में मोहित, अभिमन्यु ,देव, अर्पित, जतिन, दक्ष ,नैंसी, अंतिम ,कशिश शुभम, आदि छात्रों को पुरस्कार दिया गया।इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य पिंकी दहिया, वाइस प्राचार्य रविंदर दहिया,महावीर सिंह तोमर व पवन आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।