अभी-अभी Saint Dr. MSG ने Instagram पर भेजा कुछ….

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर एक नई रील अपलोड की है। रील में पूज्य गुरु जी ने डिप्रेशन के बारे में बताया है। रील देखने के लिए इस पर क्लिक करें।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि सुमिरन, भक्ति-इबादत हर पल, हर समय, हर इन्सान को करते रहना चाहिए। जैसे-जैसे आप सुमिरन करते जाते हैं, वैसे-वैसे आपको अंदर से शक्ति, आत्मबल मिलता जाता है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि आत्मबल के सहारे आप हर मंजिल को पा सकते हैं और मंजिलें आपके कदम चूमने लग जाएंगी। आत्मविश्वास हो तो पहाड़ जैसे रोग को भी इन्सान कंकर बना देता है और आत्मविश्वास न हो तो कंकर भी पहाड़ बन जाया करता है। आप जी फरमाते हैं कि यह आत्मविश्वास बाजार से खरीदा नहीं जा सकता, आत्मबल सबके अंदर है और यह अल्लाह, वाहेगुरू, राम की भक्ति से मिलता है।

आप ज्यों-ज्यों सुमिरन करते जाएंगे, त्यों-त्यों आत्मबल हासिल होता जाएगा। जैसे दूध में घी, धरती में पानी और फूलों में खुशबू हैं पर उनको निकालने का ढंग है, उस तरीके से अगर आप चलते हैं तो फूलों से खुशबू, धरती से पानी और दूध से घी लिया जा सकता है। उसी तरह आत्मबल, विलपॉवर आपके अंदर है और उसको हासिल करने के लिए गुरूमंत्र, मैथड आॅफ मेडिटेशन का अभ्यास करना पड़ता है। लगातार सुमिरन करते जाओ तो अंदर-बाहर तमाम खुशियां मिलनी शुरू हो जाएंगी, आत्मबल बढ़ जाएगा और हर तरह की परेशानी का आपको आपके अंदर से हल मिलने लग जाएगा।

रूहानी मजलिस में फरमाया कि अगर आप उस परमपिता परमात्मा को देखना चाहते हैं, उसे महसूस करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रभु के नाम का सुमिरन करना होगा। मालिक की भक्ति और उसकी सृष्टि की सेवा हमेशा खुशियां देती है। आप जी ने आगे फरमाया कि जो वचन सुनते हैं, मानते हैं, वचनों को जीवन में अपना लेते हैं, उनकी झोलियां खुशियों से मालामाल रहती है। इसलिए अपने अंत:करण की मैल को दूर करो और सुमिरन, भक्ति के द्वारा भावना को शुद्ध करो। कभी भी नैग्टिव न सोचो, पोजटिव रहो। पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि हमेशा मालिक से अच्छा ही मांगो, भला मांगो, बुरा न मांगा करो। भला करो, भला मांगो, मालिक को मालिक से मांगो। जब मांगना ही है तो बजाय नैग्टिव के पोजटिव क्यों नहीं सोचते, कि मालिक तू मिल जा, जब वो मिल जाएगा तो उसका रहमों कर्म बरसेगा ही बरसेगा।

आपका बच्चा डिप्रेशन में है तो पढ़ें पूज्य गुरु जी के ये अनमोल वचन

 पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि पहले लोग सोचा करते कि उनका बच्चा इंसानियत के झंडे बुलंद करेगा, भक्ति इबादत करके मालिक के दर्शन करेगा। वहीं आज के दौर में बच्चा जब गर्भ में होता है तो कहते हैं कि मेरा बेटा नोटों की मशीन बनेगा, ये अफसर बनेगा। इतनी इच्छाएं मढ दी जाती हैं कि बच्चा डिप्रेशन में आ जाता है। मां बाप की मूर्खता के कारण कई बार बच्चे खुदकुशी भी कर लेते हैं। आज पैमाना बदल गया है, होड़ लगी है बच्चे की मैरिट आए। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि इतनी इच्छा मत रखो कि बच्चे पर प्रैशर पड़ जाए कि पेपर अच्छे नहीं हुए हैं तो वो खुदकुशी कर लें।

ये भी पढ़ें:- हमें पता है आपको क्या चाहिए, बिन मांगे अपने आप देंगे: पूज्य गुरु जी

बच्चों को सही गाईड करो, उन्हें मोटीवेट करो

आप जी ने फरमाया कि बच्चे को सही गाईड करो, बच्चों को मोटीवेट करो। बच्चे सुबह शाम दो दो घंटे सुमिरन करें। इससे आपका बच्चा टॉपर बनेगा, चरित्र का अच्छा बनेगा और घर का माहौल भी अच्छा होगा। पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने फरमाया कि मां बाप का फर्ज बनता है कि वो सौ प्रतिशत अपने बच्चों पर ध्यान दें। बच्चों को अच्छा बनाने के लिए मां बाप को भी बराबर तपस्या करनी पड़ती है।

पत्थर को तराश कर हीरा बनाया जा सकता है

आपजी ने फरमाया कि अगर पत्थर को तराश कर हीरा बनाया जा सकता है तो इंसान में इतना दिमाग है कि उसे टॉपर बनाया जा सकता है। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि अगर आप पढ़ने लगो तो वो टाईम सिर्फ पढ़ाई को ही दो, और अगर सिमरन करने लगो तो वो टाईम सिमरन को ही दो, तो फिर कोई आपको तरक्की करने से रोक नहीं सकेगा। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि बच्चे रोजाना पढ़ने की आदत डालें, खेलने वाले बच्चे खेल के साथ-साथ पढ़ाई की तरफ भी ध्यान दें।

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।