पावन महारहमोकर्म दिवस का ‘एमएसजी भंडारा’ को लेकर तैयारियां जोरों पर

Chandigarh
Naamcharcha in Bihar: बिहार में मची राम-नाम की धूम

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म (गुरगद्दीनशीनी) दिवस का पावन एमएसजी भंडारा कल मंगलवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। पावन एमएसजी भंडारे पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन रूहानी सत्संग फरमाएंगे। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मानवता भलाई के 154 कार्यों को नई गति देगी।

sirsa

छाया: सुशील कुमार

शाह सतनाम जी धाम में मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावन एमएसजी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पावन भंडारे की तैयारियों को लेकर सभी समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। इस अवसर पर शाह मस्ताना जी धाम और शाह सतनाम जी धाम को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। पावन एमएसजी भंडारे की खुशी साध-संगत के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है। साध-संगत एक-दूसरे को बधाइयां दे रही हैं। साथ ही सेवादार अपनी-अपनी ड्यूटियों को पूरी तन्मयता से निभा रहे हैं। इस पवित्र माह के आरंभ से ही साध-संगत मानवता भलाई के 154 कार्य कर रही है।

छाया: सुशील कुमार

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 28 फरवरी 1960 को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को गुरुगद्दी की बख्शिश कर अपना रूप बनाया। पूजनीय परम पिता जी ने 11 लाख से अधिक लोगों को राम-नाम की अनमोल दात प्रदान करके नशे, मांसाहार और हरामखोरी जैसी बुराइयां छुड़वाकर इन्सानियत की भलाई के कार्यों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां साढ़े छह करोड़ से अधिक लोगों का नशा और बुराइयां छुड़वाकर अपना अथाह प्रेम और रहमतें बरसा रहे हैं।

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को यहां क्लिक करके फॉलो करें और देखें पूज्य गुरु जी का हर नया वीडियो और सुंदर सुंदर तस्वीरें

पूज्य गुरु जी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट को यहां क्लिक करके सब्रसक्राइब करें और देखें पूज्य गुरू जी का हर वीडियो

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।