समिति के प्रधान ने कहा: गांव के अलावा भिवानी व गुडगांव में भी चला चुके है स्वच्छता अभियान
- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता को लेकर 60 युवाओं की टीम करती है काम
- सुबह चार बजे से साढ़े 6 बजे तक टीम सदस्य करते है सफाई कार्य
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अक्तूबर 2014 को शुरू किया गया स्वच्छता अभियन भिवानी जिला के दुल्हेड़ी गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बना, जिसके चलते इन युवाओं ने ना केवल अपने गांव, बल्कि भिवानी शहर की सफाई का बीड़ा उठाया। उनके द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में गठबंधन सरकार से हर वर्ग दुखी: विजेंद्र बॉक्सर
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुल्हेड़ी गांव के युवाओं की प्रशंसा करते हुए मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि हरियाणा प्रदेश के भिवानी जिला के गांव दुल्हेड़ी के युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति ने शहर व गांव में टनों कूड़ उठाकर स्वच्छता की मिसाल कायम की है। ये युवा सुबह चार बजे ही स्वच्छता के लिए टोलियां बनाकर निकल लेते है।
स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले दुल्हेड़ी के युवाओं को मिली नई पहचान
भिवानी जिला के गांव दुल्हेड़ी के युवा स्वच्छता एवं जनसेवा समिति के अध्यक्ष पवन सैनी ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उनकी संस्था ने स्वच्छता का कार्य अपने गांव से शुरू किया था। उनके गांव के लगभग 60 युवाओं की टीम अपनी सफाई की ड्रैस में उनके गांव दुल्हेड़ी, भिवानी शहर व गुरूग्राम शहर की भी सफाई कर चुके है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक अगस्त से 15 अगस्त तक उनकी समिति ने गुरूग्राम में सफाई अभियान चलाया था। आज जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से उनका प्रोत्साहन किया है। अब वे इस कार्य को ओर भी तन्मयता व तत्परता से आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा उनकी संस्था को प्रोत्साहन देने से सभी स्वच्छता करने वाले युवाओं में जोश आया है तथा उन्हे आगे बढ़े प्रेरणा मिली है।
वहीं समिति सदस्य नत्थुराम जांगड़ा, दीपक व मास्टर बंसीलाल ने कहा कि गांव के युवाओं की टीम का प्रधानमंत्री के इस प्रोत्साहन से काफी हौसला बढ़ा है। उन जैसे अन्य युवाओं को भी स्वच्छता के महत्व का प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन से पता चलेगा। गांव दुल्हेड़ी से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का अब देश भर में प्रचार हो रहा है। उन्हे उम्मीद है कि अब स्वच्छता के प्रति समझ रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ते हुए अपने गांव में इस प्रकार के कार्यो को करने की तरफ आगे बढ?ा चाहिए। वही भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दुल्हेड़ी गांव के युवाओं ने भिवानी शहर को सुबह चार बजे उठकर सफाई की। वर्ष 2021 व 2022 के दौरान भिवानी शहर में जो सफाई में दुल्हेड़ी गांव के युवाओं ने भूमिका निभाई, उसके चलते शहर में स्वच्छता बढ़ी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।