डीईओ दौलत राम ने विभिन्न स्कूलों में किया निरीक्षण
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरु हुई पांचवीं कक्षा की परीक्षा का आज जिला शिक्षा अधिकारी दौलत राम द्वारा तहसील अबोहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी दौलत राम ने बताया कि फाजिल्का जिले में आज सभी प्राइमरी स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों में बच्चे बहुत ही शांतिपूर्ण माहौल में अपनी परीक्षाएं दे रहें हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की और उन्हें लग्न और मेहनत के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उत्साहित किया।
यह भी पढ़ें:– पेपर लीक मामले को लेकर घेरेंगे विधानसभा
परीक्षा निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी प्राइमरी स्कूल एकता कॉलोनी का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत भी और सैंटर हैड टीचर मैडम रेनू बाला से परीक्षा प्रबंधों के साथ साथ शिक्षा मंत्री द्वारा आगाजÞ की गई दाखिला मुहिम के बारे में चर्चा की और आगामी दिनों में सैंटर के स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा दाखिला बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। सेंटर हैड टीचर मैडम रेनू बाला द्वारा विश्वास दिलाया गया कि आगामी सत्र में सैंटर द्वारा ज्यादा से ज्यादा दाखिले किए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ लैक्चरार पवन कुमार भी साथ थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।