अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए महिलाओं को अग्रणी भूमिका निभाने का दिया न्योता
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हर घर तक पीने वाला साफ पानी सुनिश्चित बनाने के मंतव्य से शनिवार को 578.28 करोड़ रुपए की लागत से पानी की सफाई, भंडारण और आपूर्ति को सुनिश्चित बनाने के लिए अपनी किस्म के पहले प्रोजैक्ट का औपचारिक तौर पर नींव पत्थर रखा।
यह भी पढ़ें:– कार से मिला 24 लाख की नगदी से भरा बैग
इस अवसर पर संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस क्षेत्र के भूजल में टी.डी.एस और अन्य भारी तत्व काफी मात्रा में मौजूद हैं, जोकि हैपेटाईटस सी, कैंसर, चमड़ी रोग आदि घातक बीमारियों का मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि खास तौर पर बल्लूआना हलके को पीने वाले पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण राज्य सरकार ने इस क्षेत्र में प्रोजैक्ट लगाने का फैसला किया है। भगवंत मान ने बताया कि यह प्रोजैक्ट अबोहर, खुईयाँ सरवर, अरनीवाला और फाजिल्का के अलग-अलग ब्लॉकों के 122 गाँवों और 15 हैमलेट को पीने योग्य साफ पानी मुहैया करवाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के मुकम्मल होने पर 79,190 घरों की 4,75,144 आबादी को कवर किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि यह प्रोजैक्ट केवल नहरी पानी पर आधारित है, जोकि 68 एम.एल.डी. की क्षमता वाला है और इसको गंगा कैनाल से पानी मिलेगा। यह प्रोजैक्ट केवल 30 महीनों के रिकॉर्ड समय में मुकम्मल किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजैक्ट से लोगों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि हर घर तक पीने वाला शुद्ध पानी मुहैया करवाने के लिए लार्सन एंड टूब्रो द्वारा लगभग 750 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाई जाएगी और 21 जलापूर्ति योजनाएँ स्थापित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी की सफाई और भंडारण एवं अन्य उद्देश्यों के लिए प्रोजैक्ट वाले स्थान पर एस एंड एस टैंक, क्लैरीफ्लोकूलेटर, फिल्टर हाऊस, पंप हाऊस और क्लियर वॉटर टैंक स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह देश में अपनी किस्म का पहला प्रोजैक्ट है, जिसका उद्देश्य निवासियों के कल्याण को सुनिश्चित बनाना है। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि यह प्रोजैक्ट लोगों की किस्मत बदल देगा। इस मौके पर लंबी विधायक गुरमीत सिंह खुड्डियां और जल सप्लाई और सेनीटेशन विभाग के प्रमुख सचिव डीके तिवाड़ी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना, जगदीप कम्बोज, डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोनू दुग्गल, डीआईजी रणजीत सिंह ढिल्लों, एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू भी उपस्थित थे।
पहली अप्रैल से कपास की फसल के लिए नहरी पानी की आपूर्ति देने का ऐलान
एक और बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली अप्रैल से किसानों के लिए कपास की फसल के लिए नहरी पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नहरी पानी की चोरी को रोकने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी, जिससे यह सुनिश्चित बनाया जा सके कि हर किसान को अपनी बारी के अनुसार पानी मिल सके। भगवंत मान ने कहा कि वह पहले ही अधिकारियों को दो महीनों के अंदर राज्य की समूची नहरी प्रणाली की सफाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।