शव के पास पड़े आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में करीब 20 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।मृतक युवक की पहचान नकुड़ तहसील के गांव रनयाला के रहने वाले रोहित के रूप में हुई। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि इस्लामनगर रोड पर गांव कुंदनगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना पर आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी विनय कुमार, एसएसआई कपिल देव, इस्लामनगर चौकी प्रभारी आजाद सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। शव के पास से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान रोहित पुत्र जसवीर सिंह निवासी रनियाला के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें:– संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल, लोकतंत्र की हत्या करने जैसा: राकेश टिकैत
कोतवाली प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि करीब 20 वर्षीय युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान नकुड़ तहसील के अंबेहटा चौकी क्षेत्र के गांव रनियाला दयालपुर के रूप में हुई है। शव के पास से बाइक, मोबाइल फोन, हेलमेट, बैग, किताबे आदि मिले हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मृतक यहां तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।