बॉीवुड के प्रसिद्ध लेखक जावेद अख्तर ने लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को कई सलाहें दी। उन्होंने बहादुरी के साथ-साथ नरम तरीके से कई वास्तविक घटनाओं से पाकिस्तान को एहसास करवाया। मुंबई हमले का दर्द भी अख्तर के दिल में था और हमलावरों का अभी भी पाकिस्तान में सरेआम घूमने पर भी आपत्ति जताई। अख्तर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुंबई हमले 26/11 के दोषी पाकिस्तान में आजाद घूम रहे हैं और इस संबंधी भारत की शिकायत भी उचित है। नरम शब्दों में ही अख्तर ने पाकिस्तान की गलतियों का पर्दाफाश किया।
इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाक संबंधों में खटास और पाकिस्तान शासकों और कई कट्टरपंथियों द्वारा बनाए गए माहौल का जिक्र बिना किसी का नाम लिए किया। नि:संदेह जावेद अख्तर ने एक लेखक की जिम्मेवारी निडरता, स्पष्टता व नेक भावना से निभाई है। सच्चा लेखक वही होता है जो किसी भी माहौल में सच को कहने से संकोच न करे, अपितु अधिकतर ऐसा होता है कि लेखक जिस देश में जाता है वहां के माहौल के दबाव में दब जाता है। भले ही जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की गलतियों से पर्दा हटाया फिर भी उनका लहजा अपने आप में एक संदेश देता है कि दोनों देशों में बेहतर संबंध स्थापित होने चाहिए। अख्तर ने यह एहसास करवाया है कि यदि भारत-पाक संबंधों में सुधार नहीं हुआ तब इसका दोषी पाकिस्तान ही है, जहां भारत विरोधी गतिविधियों और प्रॉपेगंडा जारी है।
वास्तव में कलाकार स्वतंत्र सोच का मालिक होता है, उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए काम करना होता है। पाकिस्तान के कलाकार भी भारत आते हैं और भारत के साथ अच्छे संबंधों की बात करते हैं लेकिन अपने देश की गलत कार्रवाईयों और कूड़ प्रचार पर चुप्पी साध लेते हैं। वास्तव में कलाकार की आवाज आवाम की आवाज होती है, कलाकार की बात करोड़ों लोग सुनते हैं। इस बात पर भी गौर करनी चाहिए कि कलाकार का उद्देश्य नफरत पैदा नहीं करना होता है बल्कि भाईचारे व अमन विरोधी ताकतों की निंदा कर सद्भाव का संदेश देना होता है।
बेहतर हो यदि पाकिस्तान के शासक आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने की अपनी जिम्मेवारी को निभाएं। पाकिस्तान के शासकों को यह भी समझना होगा कि देश की अर्थव्यवस्था का बदहाल स्थिति का कारण भी आतंकवाद ही है। आतंक को बढ़ावा देने के कारण ही पाकिस्तान विकास की राह भूल गया। अब वक्त है कि पाक कलाकारों की आवाज को सुने और समझे क्योंकि कलाकार की आवाज को पाक की आवाम सुन और समझ भी रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।